नई दिल्ली, जुलाई 5 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी की हरकत पर इंदौर से कांग्रेस की मुस्लिम महिला पार्षद रुबीना इकबाल खान का गुस्सा फूट पड़ा। अपने बेबाक बयानों के लिए पहचानी जाने वाली रुबीना खान ने कहा है कि सोनम ने अपनी हरकत से पूरे इंदौर शहर के साथ ही सभी समाजों को कलंकित किया है। रुबीना ने सोनम के लिए तालिबानी सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोनम को चौराहे पर खड़ा करके पहले 100 कोड़े मारना चाहिए और फिर फांसी दे देनी चाहिए। रुबीना ने कहा कि यदि सोनम को इंदौर लाया गया तो मैं उसे एक चांटा मारकर यह जरूर पूछूंगी कि तूने राजा की हत्या क्यों की? यदि तेरा किसी और से प्रेम संबंध था तो तू शादी से पहले ही बता देती, किसी और के बच्चे को मारने की तुझे क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि मुझे तो सोनम की शक्ल से भी नफरत हो गई ...