नई दिल्ली, मई 25 -- बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। संजय दिग्गज एक्टर सुनील दत्त और नरगिस के बेटे हैं। संजय ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ संजय पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। संजय अपने माता-पिता के बेहद करीब थे। इसी बच अब संजय ने अपनी मां नरगिस के लिए की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। पिता की याद में भावुक हुए संजय दरअसल, इसी महीने नरगिस दत्त और सुनील दत्त की डेथ हुई थी। नरगिस ने 3 मई को इस दुनिया को अलविदा कहा था। वहीं, आज यानी 25 मई को सुनील दत्त का निधन हुआ था। ऐसे में पिता को याद कर संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। संजय ने पिता सुनील दत्त संग अपनी कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में नन्हे संजय अपने प...