नई दिल्ली, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस का मौका हर भारतीय के लिए गर्व का अनुभव लेकर आता है। जब वो देश के वीर सपूतों को याद करता है और उन्हें श्रद्धांजलि देता है। दिल में देशभक्ति की भावना और मन में जोश। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनों को भेजना है शुभकामना संदेश तो इन शायरियों को भेज दें। 1) जां से प्यारा वतन है हमारा हम तो इसके पहरेदार रहेंगे सौ जनम भी लुटा दें इसके लिए तब भी हम इसके कर्जदार रहेंगे !!Happy Independence Day 2025 2) दुनिया में महकता हुआ चमन चाहता हूं शान्ति, उन्नति से भरा गगन चाहता हू जान जाए इसके खातिर कोई गम नहीं, बाद मरने के बस तिरंगा कफन चाहता हूं।Happy Independence Day 2025 3) मेरे रगों का लहू जो तेरे काम आये काश ऐसा मै कोई काम कर जाता तेरे शान को यूं ही बनाये रखने के लिए जंग-ए-मैदान में फिर से उतर जाता।Happy Independe...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.