अल्मोड़ा, अप्रैल 7 -- नगर के न्यू इंदिरा कॉलोनी में एक बार फिर बार खुलने की सुगबुगाहट से लोगों में आक्रोश भड़क गया है। एक-दो दिन में बार खुलने की आशंका को देखते हुए सोमवार को लोगों ने आपात बैठक बुलाई। साफ किया कि अगर यहां जबरन बार खोला जाता है तो प्रशासन को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पार्षद गीता बिष्ट की अगुवाई में हुई बैठक में महिलाएं, एसएसजे के छात्र और स्थानीय लोग शामिल हुए। कहना था कि उन्होंने यहां बार खोलने का विराध अगस्त 2019, अगस्त 2021 में भी किया था। नतीजा रहा कि प्रशासन को यहां बार खोलने की योजना स्थगित करनी पड़ी। अब एक बार फिर यहां बार खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके विरोध में 21 मार्च को डीएम और जिला आबकारी अधिकारी, 22 मार्च को सीएम पुष्कर सिंह धामी और दो अप्रैल को कुमाऊं कमिशनर दीपक रावत को ज्ञापन दिया जा चुका है। इसक...