नई दिल्ली, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास होता है। भाई-बहन के सबसे अनोखे और प्यारे रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए सावन महीने की पूर्णिमा को ये त्योहार मनाया जाता है। बचपन की वो प्यारी नोकझोंक के साथ बड़े होना और फिर अपने जीवन में व्यस्त होकर भी एक दूसरे की फिक्र करना। यहीं तो इस रिश्ते की खासियत है। रक्षाबंधन के मौके पर अपने प्यारे से भाई और बहन को विश करने के लिए भेज दें ये प्यारभरी हैप्पी रक्षाबंधन वाली शायरियां। 1) सावन की रिमझिम फुहार है, रक्षाबंधन का त्योहार है, भाई बहन की मीठी सी तकरार है, ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है.हैप्पी रक्षाबंधन ! 2) जन्मों का ये बंधन है स्नेह और विश्वास का, और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता जब बंधता है धागा प्यार का.हैप्पी रक्षाबंधन 3) चंदन का टीका, रेशम का धागा सावन की सुगंध, बारिश की फुहार...