प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसमस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है। सर्किट हाउस में शनिवार को जनसुनवाई में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं पर जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। फरियादियों की शिकायत सुनन के बाद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उत्पीड़न, भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल करने और जहां जरूरत हो, वहां कठोर कार्यवाई करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई में प्रयागराज व आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में आए लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होने प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की कि वह स्थानीय लोगो...