प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद याचिका समिति के सभापति अशोक अग्रवाल ने अंधकार में डूबे मजरों में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया है। शहीद आजाद पार्क में रविवार को समिति की प्रयागराज मंडल के सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में सभापति ने कहा कि मजरों को बिजली कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग जनप्रतिनिधियों की सलाह लें। बैठक में सभापति ने मंडल के जिलों में बिना बिजली कनेक्शन वाले बेसिक स्कूलों के बारे में भी पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभापति ने स्कूलों का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया। सभापति ने बैठक में मौजूद नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा से नगर निगम के कामकाज और खासकर शहर के पार्कों के बारे में जानकारी मांगी। नगर निगम के कामकाज पर संतोष व्यक्त करते हुए सभापति ने कि सभी प्रकरणों का व...