नई दिल्ली। हेमलता कौशिक, अप्रैल 23 -- दिल्ली उच्च न्यायालय ने जनपथ बाजार में बढ़ते अवैध कब्जे व अतिक्रमण को गंभीरता से लिया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि जनपथ मार्किट में सुबह से लेकर रात तक भारी भीड़ रहती है। ऐसे में संकरी सड़क हादसे का करण बन सकती है। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह एवं न्यायमूर्ति रजनीश कुमार गुप्ता की पीठ ने जनपथ बाजार में अवैध कब्जे व अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) को दिए हैं। उच्च न्यायालय ने कहा है कि संबंधित अधिकारियों का इस समस्या को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। पीठ ने कहा कि इससे पहले भी इस समस्या को उठाया गया। पीठ ने आदेश भी दिए। लेकिन प्राधिकृत अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं। यह सही नहीं है। जनपथ मार्किट में दोनों तरफ दुकानें हैं। बीच में चौड़ी सड़क है। लेकिन इस सड़क पर दोन...