कौशाम्बी, जून 17 -- कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान नारा गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता डीएम मधुसूदन हुल्गी से मिले। उनकी शिकायत को सुनते हुए डीएम ने मौका मुआयना कर समस्या का निस्तारण करते हुए उन्हें संतुष्ट किया। नारा गावं निवासी दशरथ पुत्र रामनाथ, नथिया पत्नी केदारनाथ, पंकज कुमार पुत्र केदारनाथ, बद्री प्रसाद पुत्र रामनाथ मंगलवार को जनता दर्शन में डीएम से मिले। सभी ने भूमि पर कब्जा दिलाए जाने की शिकायत की। फरियादियों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने मौका मुआयना किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने सामने सक्षम अधिकारियों से पैमाइश करवाया। शिकायत गलत पाए जाने पर उन्होंने फरियादियों को मौके पर ही संतुष्ट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...