अल्मोड़ा, दिसम्बर 18 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल की बदहाली के खिलाफ लोगों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने जनगीत गाकर बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की। बेस अस्पताल में मरीजों को जन औषधि केंद्र का लाभ नहीं मिलने, लगातार मरीजों को रेफर किए जाने, अल्ट्रासाउंड की सेवा शुरू करने, एंबुलेंस की तैनाती करने आदि की मांगों को लेकर लोग गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जन औषधि केंद्र में दवा उपलब्ध कराने की मांग की। पर्चे में दवा लिखने में डॉक्टरों की मनमानी बंद करने, बेस अस्पताल में कम से कम छह एंबुलेंस रखने, महत्वपूर्ण विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने, अल्ट्र...