लखनऊ, नवम्बर 8 -- नगर आयुक्त ने 23 नवंबर से होने वाले आयोजन की तैयारियां परखीं बिजली, सफाई और व्यवस्थाओं की की गई बिंदुवार समीक्षा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर में 23 से 29 नवम्बर के बीच 30 हजार स्काउट गाइड और यूनिट लीडर्स रहेंगे। इनमें 1500 विदेशी प्रतिभागी भी शामिल होंगे। भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन इस वर्ष लखनऊ में होने जा रहा है। इस बड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के चलते नगर निगम और अन्य विभागों की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल की वास्तविक स्थिति देखी और अधिकारियों के साथ हर बिंदु पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अपेक्षित तैयारियों की गति को लेकर उन्होंन...