अहमदाबाद, जुलाई 5 -- 12 जून को अहमदाबाद में दुनिया के सबसे भयानक प्लेन हादसों में से एक हादसा हुआ। इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पीड़ित परिजन अभी तक उबर नहीं पाए हैं, तब तक खुद को डॉक्टर और आध्यात्म वैज्ञानिक होने का दावा करने वाले उदय शाह ने आपत्तिजनक दावा किया है। सिंह का कहना है कि जिन लोगों की प्लेन क्रैश हादसे में मौत हुई उन्होंने पिछले जन्म में जंगल जलाया था। उदय शाह नाम के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रहा है। वायरल वीडियो में वो दावा करते हुए कह रहा है कि उसने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों का पिछला जन्म देखा। उसने दावा किया कि पिछले जन्म में मारे गए सभी लोगों ने मिलकर एक जंगल जलाया था और उस जंगल में पेड़, जानवर, आदिवासी सब जलकर मर गए थे। उदय शाह ने दावा किया कि इन सभी लोगों...