अल्मोड़ा, दिसम्बर 18 -- द्वाराहाट, संवाददाता। दूनागिरी रोड स्थित कार्यालय में गुरुवार को यूकेडी की बैठक हुई। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर बुनियादी समस्याओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। इसके अलावा मूलनिवास 1950, भूकानून, गैरसैण स्थाई राजधानी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों की अनदेखी पर भी सवाल खड़े किए। बैठक में आधार कार्ड संशोधन के लिए कम से कम चार केंद्र तय किए जाने की मांग उठी। जंगली जानवरों के लगातार हमलों से बचने के लिए स्पष्ट नीति घोषित नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया। इसके अलावा मनरेगा का नाम बदलने की बजाय उसमें व्याप्त कमियों को दूर कर रोजगार गारंटी दो सौ दिन कर मजदूरी बढ़ाने की मांग की गई। बिजली और पानी के भारी भरकम बिलों को ठीक करने पर जोर दिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष जगदीश रौतेला, लाल सिं...