पटना, नवम्बर 9 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार को 'जंगलराज' और 'विकसित राज' में से एक चुनना होगा। यह चुनाव महज विधायक चुनने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा और दशा तय करने का है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के 15 वर्ष के शासन की याद दिलाते हुए मतदाताओं को सचेत किया। ये बातें उन्होंने शनिवार को पूर्णिया के बनमनखी, कटिहार के कोढ़ा और सुपौल के राघोपुर क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं में कहीं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर आरजेडी सत्ता में लौटी, तो राज्य में एक बार फिर अपहरण, लूट, रंगदारी, फिरौती और हत्या जैसी आपराधिक गतिविधियों का उद्योग खुल जाएगा। उन्होंने आरजेडी पर शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर 'जंगलराज' का दरवाजा फिर से खोलने की कोशिश करने का आरोप लगाया। चुनावी नतीजों को लेकर गृह मंत्री आत्मविश्वास से भरे दिखे। उन्हो...