नई दिल्ली, अगस्त 4 -- मोबाइल एक्सेसरीज और ऑडियो टेक्नोलॉजी ब्रैंड UBON ने अपना नया इनोवेटिव प्रोडक्ट PB-X106 MAGNO POWER पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। यह 10000mAh की बैटरी क्षमता वाला मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग पावर बैंक है, जो खासतौर पर आज के फास्ट-फेस्ड और टेक-सेवी यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। PB-X106 MAGNO POWER को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह फास्ट-पेस मूविंग यूजर्स के लिए परफेक्ट हो। इसमें 22.5W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W का मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। इतना ही नहीं, यह पावर डिलीवरी (PD) सपोर्ट भी ऑफर करता है और बिल्ट-इन केबल्स के साथ आता है। इस तरह अलग से केबल्स कैरी करने की झंझट खत्म हो जाती है। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में OnePlus, Samsung और iQOO के 5G फोन! Amazon सेल में ऑफर्सफोल्डेबल स्टैंड के साथ...