नई दिल्ली, मई 27 -- अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिएक्शन मिला है। वहीं फैंस अभी से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस करीब 4 मिनट के ट्रेलर में खूब सारी मस्ती, धमाका और जबरदस्त कॉमेडी है। वैसे तो ट्रेलर में कई जबरदस्त कॉमिक सीन है लेकिन जैकी श्रॉफ के एल डायलॉग ने महफिल लूट ली। वो डायलॉग था, 'छोटी बच्ची हो क्या'। दरअसल, ये डायलॉग फिल्म टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती का है।जैकी श्रॉफ ने कहा 'छोटी बच्ची हो क्या' साल 2014 में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की डेब्यू फिल्म हीरोपंती से 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग खूब वायरल हुआ था। इस पर कई मीम बने। अब जैकी श्रॉफ बेटे का ये पॉपुलर मीम बन चुका डायलॉग अब फिल्म हाउसफुल 5 की भी जान है। हाल में आए हाउसफुल 5 के ट्रेलर में जब जैकी श्रॉफ ये डायलॉग ...