सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के बीबीए के छात्र -छात्राओं को कौशल विकास तथा उद्यमिता का प्रशिक्षण को लेकर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। बीबीए की कॉर्डिनेटर सह अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. ज्योति सुल्तानिया के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग गु्रपों में स्वदेशी मेला के विभिन्न स्टॉल पर वस्तुओं के उत्पादन, वित्त प्रबंधन, ब्रांडिंग, बिक्री, विपणन, उपभोक्ता व्यवहार आदि विभिन्न पहलुओं तथा चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वदेशी जागरण मंच के सचिव देवेश कुमार ठाकुर तथा स्वदेशी मेला की संयोजक संगीता झा ने छात्र-छात्राओं को स्वदेशी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ओ पी राय के मार्गदर्शन में...