घाटशिला, दिसम्बर 4 -- घाटशिला, संवाददाता। एआईडीएसओ घाटशिला कॉलेज कमेटी की ओर से बुधवार को शहीद खुदीराम बोस की 136वीं जयंती के अवसर पर घाटशिला कॉलेज में एक श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र संगठन कॉलेज कमेटी के सचिव रीमा मुंडा ने की। जबकि घाटशिला कॉलेज के छात्र नेता दुलाल हेंब्रम, रघु टुडू, ईश्वर माहली सहित अनेक छात्र-नौजवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभा की शुरुआत शहीद खुदीराम बोस को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हुई। उस युवा क्रांतिकारी को, जिसने साम्राज्यवाद की लोहे की जंजीरों को चुनौती देते हुए मात्र 18 वर्ष की आयु में फांसी के फंदे को हंसते-हंसते स्वीकार किया। परिचर्चा में घाटशिला कॉलेज के छात्र नेता दुलाल हेम्ब्रम ने कहा कि खुदीराम बोस का संघर्ष केवल ब्रिटिश शासन के खिलाफ नहीं था, बल्कि हर प्रक...