अल्मोड़ा, जून 7 -- अल्मोड़ा। शिक्षक सदन में राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने पदोन्नति नहीं होने पर रोष जताया। कहा कि पिदले छह सालों से उनकी पदोन्नति अधर में लटकी हुई है। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि विभाग में सभी कार्मिकों की पदोन्नतियां हो रही हैं, लेकिन शिक्षक जो बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है उनकी पदोन्नति नहीं की जा रही है। कहा कि पदोन्नति शिक्षकों का हक है इसके लिए अब आर पार का संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने पदोन्नति की मांग को लेकर चल रहे गैर शैक्षणिक कार्य बहिष्कार आंदोलन की भी समीक्षा की। साथ ही 16 जून को देहरादून स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रस्तावित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर भी चर्चा की। पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों से एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही सभी ब्लॉक कार्य...