कुशीनगर, मार्च 9 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। शादी के पहले प्रेम परवान चढ़ने पर अजीत व संगीता ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई थी। दोनों के काफी प्रयास के बाद परिवारीजन शादी को तैयार हुये थे। शादी को अभी छह माह ही गुजरे थे कि पत्नी को फंदे से लटकता देख अजीत ने खुद की जान ले ली। इस घटना से परिवारीजन समेत गांव के लोग स्तब्ध हैं। मोतीपाकड़ निवासी अजीत गौतम दिल्ली में रहकर एक बिल्डर के पास मकान निर्माण कार्य में मेठ का कार्य करता था। उसके साथ बगल के गांव सौरहा बुजुर्ग निवासी दोस्त भी काम करता था। दोस्त की पत्नी के माध्यम से महराजगंज जनपद के बेलवा चौधरी निवासी उसकी छोटी संगीता से फोन के जरिए सम्पर्क हुआ और बातचीत होने के दौरान दोनों में अगाध प्रेम हो गया। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर एक साथ जीने का फैसला किया था। दोनों का प्रे...