नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अक्ष्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली और केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए 'नकली सनातनी सरकार' होने का आरोप लगाया है। आप नेता ने कहा, "छठ महापर्व पर भाजपा की सरकार ने खोल दिए सारे शराब के ठेके।" आप नेता ने इसे पूर्वांचली की आस्था का अपमान बताते हुए असली सनातन का अपमान करार दिया है।छठ पर भाजपा ने खोल दिए सारे शराब के ठेके आप नेता ने अपने एक्स हेंडल पर शराब की दुकानों का वीडियो शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सवाल किए। वीडियो में सौरभ भारद्वाज ने कहा- "आज पूर्वांचली लोगों का बड़ा महापर्व छठ है। इस दिन दिल्ली में शराब की दुकानें खुली हुई हैं। दिल्ली सरकार की सनातनी सरकार की शराब की दुकान छठ के दिन खुली हुई हैं और सेल चालू है।" सौरभ भारद्वाज ने बताया...