कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़ी धन्नी गांव में शुक्रवार देर रात एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक फतेहपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। चोर होने के शक पर उसकी पिटाई किए जाने की बात सामने आई है। गौरतलब है कि क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले 15 दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं। इसे लेकर ग्रामीण सतर्क हैं। इस संबंध में सीओ चायल अभिषेक सिंह का कहना है कि चोर के शक पर किसी की पिटाई का मामला जानकारी में नहीं है। ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...