मधुबनी, मार्च 9 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में चोरों व डकैतों के आतंक से लोग भयक्रांत है। जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के द्वारा चोरी व डकैती की घटना में अपराधियों के नहीं पकड़े जाने व पीड़ित की चोरी हुई सामानों की बरामदगी नहीं होने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। जिले में बढ़ते अपराध को विधायकों ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाएं हैं। विधायकों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से चोरी की घटना को रोकने और मामले का खुलासा करने की अपील की है। इलाके में हुई चोरी की घटना का जल्द हो उद्भेदन: सुधांशु शेखर हरलाखी। जदयू के सचेतक सह हरलाखी विधानसभा के विधायक सुधांशु शेखर ने इलाके में हुई चोरी की घटना मामले में अबतक उदभेदन नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आगे कहा बेनीपट्टी के दुर्गौली ...