हरदोई, दिसम्बर 7 -- हरदोई। बाल विद्या पब्लिक स्कूल में रविवार को एनुअल स्पोर्ट्स डे "चैम्पियन इन मोशन" थीम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा एवं राज्य मंत्री ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत और मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथियों का सम्मान किया। संचालन विद्यालय के छात्रों जय मिश्रा, सुरभि गुप्ता, कौशकी दीक्षित और ईशान सिंह ने किया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अदाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने कहा कि विद्यालय शिक्षा, संस्कार और अध्यात्म के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। खेल का मैदान जीवन का प्रतीक है, यहाँ जो सीखते हैं चुनौतियों का सामना करना, हार न...