नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मैच में गर्दा उड़ा दिया। एसआरएच के लिए ओपनिंग करने वाले अभिषेक ने हैदराबाद के मैदान पर 55 गेंदों में 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों में पहला आईपीएल शतक पूरा कर लिया था। अभिषेक की तूफानी सेंचुरी पर भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रिएक्ट किया है। अभिषेक के मेंटोर युवराज का दिमाग हिल गया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर अभिषेक की परिपक्वता की तारीफ की है। अभिषेक ने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल द्वारा डाले गए 13वें ओवर की चौथी और छठी गेंद पर सिंगल लेकर सेंचुरी कंप्लीट की। युवराज ...