अल्मोड़ा, सितम्बर 13 -- एसएसजे विवि के अधीन आने वाले सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ विवि के चुनाव संयोजक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने ऑनलाइन बैठक की। इसमें छात्रसंघ चुनावों को लेकर चर्चा की गई। चुनाव संयोजक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने चुनाव को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने, संविधान अनुरूप निर्देशों का पालन करने, चुनाव पूर्व तैयारियां करने आदि को लेकर निर्देश दिए। यहां विधि विशेषज्ञ प्रो. डीके भट्ट, डॉ. धनी आर्या, डॉ. ललित चंद्र जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...