नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- श्रद्धा कपूर के फैन्स उन्हें बेहद प्यार करते हैं। रीसेंटली उनके स्त्री2 के फिल्म मेकर अमर कौशिक ने उनकी हंसी को 'चुड़ैल' जैसा कहा तो फैन्स भड़क गए। अब एक इवेंट में अमर और श्रद्धा ने इस बात पर हंसी-मजाक किया। इतना ही नहीं अमर ने कहा कि उन्हें श्रद्धा के फैन्स डर लग रहा है और माफी भी मांगी।अमर ने पकड़े कान मैडॉक के इवेंट में श्रद्धा और अमर साथ में पोज दे रहे थे। पैप्स को पोज देते वक्त श्रद्धा बोलीं, 'ये बहुत जोक मार रहे हैं ना आजकल।' ऐसा सुनते ही अमर ने अपने कान पकड़े जैसे माफी मांग रहे हों। इसके बाद श्रद्धा बोलीं, 'थोड़ा डराते हैं इनको।' श्रद्धा हंसने लगीं तो अमर ने डरने की एक्टिंग की और बोले, 'मुझे डर लग रहा है। सबसे ज्यादा आपके फैन्स से मुझे डर लग रहा है। इनके फैन्स।' The person I adore...Always good with everyone ...