नई दिल्ली, जून 8 -- बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनको उनकी स्किन कलर की वजह से काफी ट्रोल किया जाता है। उन्होंने बताया कि कैसे लोग उन्हें चुड़ैल कहकर बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें गोरा होने की सलाह भी दी है। रंग की वजह से ट्रोल होती थीं जेमी लीवर Hauterrfly से खास बातचीत में जेमी लीवर ने कहा, "मुझे बहुत सारे कमेंट्स आते हैं। काली है, चुड़ैल लगती है, चुड़ैल जैसे हंसती है, आप भद्दी दिखती हैं, आप इंडस्ट्री में काम नहीं करती हैं, तू मर क्यों नहीं जाती, आप जैसी दिखती हैं उस वजह से आपको काम नहीं मिलता है...मुझे सारे जीवन ऐसे मैसेज मिले हैं।"गोरे होने की दी गई सलाह जेमी ने आगे कहा, "रंगभेद यहां एक बहुत बड़ा मुद्दा है। जब मैं बड़ी हो रही थी तो लोग मुझे उबटन, हल्दी मास...