नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री और स्त्री 2 दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग की काफी सरहाना हुई। अब श्रद्धा कपूर के फैंस फिल्म प्रोड्यूस करने वाले दिनेश निजन से काफी खफा है। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि दिनेश विजन ने कहा था कि श्रद्धा कपूर चुड़ैल की तरह हंसती हैं। इस वजह से ही फिल्म में उनकी कास्टिंग हुई। दिनेश विजन की इस बात से फैंस प्रोड्यूसर पर भड़के हुए हैं।'चुड़ैल जैसी है श्रद्धा की हंसी' कोमल नहाटा के साथ खास बातचीत में अमर कौशिक ने कहा, "श्रद्धा की कास्टिंग (का क्रेडिट) पूरी की पूरी दिनेश विजन को जाती है। वो श्रद्धा के साथ किसी फ्लाइट में आ रहे थे, और फ्लाइट में वो उनको मिली थीं। तो उन्होंने बोला, अमर वो हंसती हैं ना तो एकदम स्त्री की तरह, एकदम चुड़ैल ...