देहरादून, दिसम्बर 31 -- Angel chakma Killing: देहरादून के सेलाकुई इलाके में 9 दिसंबर की रात आरोपियों ने त्रिपुरा निवासी एंजेल चकमा को पहले चीनी-मोमो कहकर चिढ़ाया और फिर चाकू गोदकर और हाथ से कड़े से पीटकर अधमरा कर दिया। 15 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच एंजेल की हिम्मत हार गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एसआईटी का गठन किया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय ने फरार मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर इनाम राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये घोषित कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसआईटी एसपी देहात पंकज गैरोला के नेतृत्व में जांच करेगी। एसओजी ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। यह भी पता लगा लिया है कि दोनों पक्ष भीड़-भाड़ वाले घटनास्थल पर कैसे पहुंचे। यह भी पढ़ें- एंजेल चकमा हत्याकांड की जांच करेगी SIT...