काबुल, सितम्बर 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर दोबारा अमेरिकी नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रही है। ट्रंप ने इसकी मुख्य वजह चीन के न्यूक्लियर हथियार बताए। उन्होंने कहा कि इस एयरबेस से चीनी परमाणु हथियारों का केंद्र महज एक घंटे की दूरी पर है। ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के 2021 के अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी को "पूरी तरह से विनाशकारी गलती" करार दिया और कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में होती तो बगराम को कभी नहीं छोड़ा जाता।ट्रंप का बयान: "हम इसे वापस लेना चाहते हैं" ब्रिटेन यात्रा के दौरान ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "हम बगराम को वापस चाहते हैं। यह...