गुरुग्राम, अक्टूबर 18 -- गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में ठहरीं एयर इंडिया की ट्रेनी महिला क्रू मेंबर्स से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। इस दौरान लुटेरों ने उन्हें शोर मचाने पर गोली मारने की भी धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस गेस्ट हाउस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के सेक्टर 42 स्थित एक गेस्ट हाउस में एयर इंडिया की ट्रेनी महिला क्रू मेंबर्स के ठहरने की सूचना पर लुटेरों ने वहां धावा बोल दिया। लुटेरे कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनका सामान लूटकर फरार हो गए। इस मामले में सुशांत लोक थाने में बीएनएस की धारा 305 (चोरी) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। तरुण शुक्ला नाम के एक 'एक्स' यूजर ने उस कमरे का एक कथित वीडियो अपने सोशल...