गया, नवम्बर 9 -- विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए फतेहपुर प्रखंड में रविवार को प्राथमिक विद्यालय सेवरीनगर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही विभिन्न स्लोगन के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग का संदेश भी दिया। फतेहपुर के सेवरीनगर स्कूल परिसर से प्रधानाध्यापक छोटे कुमार के नेतृत्व में निकली रैली सेवरीनगर, मोरहे, पहाड़पुर, रूपीन आदि गांवों में भ्रमण किया। रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने चाहे नर हो या नारी मतदान है उसकी जिम्मेदारी, पहले मतदान, फिर करें जलपान, आओ मिलकर अलख जगाएं सब मिलकर मतदान कराएं, नहीं करेंगे यदि मतदान होगा बहुत बड़ा नुकसान, न जाति पे न धर्म पे बटन दबेगा कर्म पे आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। इस दौरान रैली में...