अहमदाबाद, जून 15 -- अहमदाबाद विमान हादसे ने कुछ लोगों के मन में कभी न मिटने वाली दर्दनाक छाप छोड़ी है। 108 एंबुलेंस चालक सतिंदर सिंह संधू उस समय लंच कर रहे थे, जब उन्होंने जोरदार विस्फोट सुना। उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर देखा तो बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर के एक हॉस्टल के बाहर घना काला धुआं और अफरा-तफरी का माहौल था। इसके बाद उनका फोन बजा और वे उस जगह पहुंचे, जहां से धुआं निकल रहा था। संधू ने देखा कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें आग लगी हुई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान एआई171 अचानक 625 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा और दोपहर 1.39 बजे मेघानीनगर में हॉस्टल कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोपहर 1.43 बजे तक एंबुलेंस चालक संधू घटनास्थल पर पहुंच गए और रास्ते में एंबुलेंस सर्विस मैनेजर ज...