मोतिहारी, नवम्बर 8 -- आदापुर,घोड़ासहन , निप्र / एसं। बिहार ज्ञानियों की भूमि रही है। यह भगवान बुद्ध की भी जन्म भूमि है। बिहार की वह भूमि है,जो भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को देने का काम किया। जेपी के कर्म भूमि की बिहार,भोजपुरी,मैथिली की संगीत की माध्यम से पहचान दिलाने वाली स्व.शारदा सिन्हा इसी भूमि की थीं । बिहार में नालंदा जैसे विवि, चाणक्य जैसा आचार्य व आर्यभट्ट जैसे गणितज्ञ थे। लेकिन कुछ लोगों ने इसे मिटाने का काम किया । ये वहीं लोग हैं, इन्हीं लोगों के कारण बिहार पहचान की मोहताज हुआ । उक्त बातें उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने शुक्रवार को रक्सौल विधान सभा व ढाका विधानसभा क्षेत्रों में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने रक्सौल विस से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के पक्ष में आदापुर के भवनरी हाई स...