प्रयागराज, जून 1 -- बफ्टा संस्था की ओर से करेलाबाग के बेनहर स्कूल एंड कॉलेज के जाहिदा सभागार में आयोजित चौथे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को दो नाटकों की प्रस्तुति हुई। मीना कुमारी की जिंदगी पर आधारित 'चांद तन्हा-आसमान तन्हा नाट्य प्रस्तुति में उनके जीवन की त्रासदी का सच उकेरा गया कि कैसे वे दिनरात शराब में डूबकर डिप्रेशन का शिकार हो गईं। लेखक व निर्देशक पुंज प्रकाश के निर्देशन में विधुश्री रत्नम के सशक्त अभिनय पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। दूसरी नाट्य प्रस्तुति 'निल बटा सन्नाटा थी। यह नाटक अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पर आधारित है। इसके लिए स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित किया गया था। प्रस्तुति के जरिए दिखाया गया कि अपूर्वा नाम की एक गरीब लड़की है, जो सपने नहीं देखती है और अपनी गरीबी को किस्मत मानकर उसमें ही आराम से जीन...