हाजीपुर, अगस्त 4 -- हाजीपुर। नि.सं. इंडिया गठबंधन के जिला को-ऑर्डिनेशन कमेटी की रविवार को हाजीपुर में बैठक हुई। सर्वसम्मति से 'चलो बूथ की ओर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। नगर के हाईवे पर स्थित एक सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी ने की। बैठक में वैशाली जिला में 2 लाख 25 हजार से ज्यादा मतदाताओं का गणना फॉर्म नहीं भरे जाने पर चिंता जाहिर की गई। बैठक में उपस्थित राजद के प्रदेश महासचिव नागेंद्र सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव, भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, सीपीएम के जिला सचिव रमाशंकर भारती, सीपीआई के कार्यकारी जिला सचिव अशोक ठाकुर, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अक्षय शुक्ला, वीआईपी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहनी, राजद जिला महासचिव बिंदेश्वर दास आदि न...