नई दिल्ली, जून 13 -- 'चलो एलओसी पहल के तहत केरल से कश्मीर के दौरे पर निकले 26 बाइकर्स ने शुक्रवार को आतंक पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों के अनुसार पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में एकता की भावना को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से 26 बाइकर्स केरल से कश्मीर तक की यात्रा पर निकले हैं। बाइकर्स का समूह अपने साथ शांति व सौहार्द के संदेश लिए हैं। आदि शंकराचार्य की जन्मभूमि कलाडी से यात्रा शुरू कर यह समूह नियंत्रण रेखा के निकट शारदा मंदिर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने कुपवाड़ा जिले में आतंक पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बाइकर्स ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की। सिन्हा ने उनकी पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...