वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददता। अपने संस्थापक की जयंती पर बीएचयू एक बार फिर मालवीय पुष्प प्रदर्शनी के लिए तैयार है। मालवीय भवन में तीन दिनों तक होने वाली पूर्वांचल की यह सबसे बड़ी पुष्प प्रदर्शनी इस बार 400 से ज्यादा प्रजातियों के फूल, पौधे और सब्जियों का प्रदर्शन करेगी। इसमें दो दर्जन से ज्यादा दुर्लभ प्रजातियां शामिल हैं, जिन्हें दूरदराज से आए माली और ख्यात नर्सरियों की तरफ से लगाया जाएगा। इस वर्ष की थीम 'मिशन चंद्रयान' और माघ मेले पर रखी गई है। मालवीय जयंती पर बीएचयू 70 वर्ष से ज्यादा समय से हर साल यह पुष्प प्रदर्शनी परंपरागत रूप से आयोजित करता रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को मालवीय भवन परिसर में कुलपति, प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी करेंगे। इस वर्ष की प्रदर्शनी में रसायन मुक्त सब्जियों, पौधों की दुर्लभ प्रजातियों...