मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगदीशपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में सोमवार को पूर्व विधायक सुरेश चंचल की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। जिला पर्यवेक्षक साने मिर्जा शाह आलम ने कहा कि वर्तमान सरकार घुसपैठियों का हवाला देकर वोटरों के नाम काटने में लगी है। बिहार स्वाभिमानियों की धरती रही है, जब भी स्वाभिमान पर संकट आया है तो संकट लाने वाली पार्टी को सबक सिखाने का काम किया गया है। उन्होंने 27 अगस्त को वोटर अधिकर यात्रा में सकरा से अधिक भागीदारी की अपील की। पूर्व विधायक सुरेश चंचल ने कहा कि वोटर अधिकर यात्रा में राहुल गांधी का समर्थन और स्वागत में सकरा की ऐतिहासिक भागीदारी होगी। रमेश यादव, राजेश मिश्रा, पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह, गणेश ठाकुर, मो. शमीम, खगेश्वर मिश्र, लखींद्र पासवान ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्ता...