नैनीताल, सितम्बर 28 -- नैनीताल। नैनीझील किनारे से घास काटने को लेकर सिंचाई विभाग और नगर पालिका आमने-सामने आ गए हैं। सिंचाई विभाग द्वारा घास और झाड़ियां काटने के बाद अवशेष न हटाए जाने पर पालिका ने नाराजगी जताई है। नगर पालिका के सुपरवाइजर अनिल घड़ियाल ने बताया कि झील किनारे पड़ी घास और झील में गिरी कटाई की सामग्री से गंदगी फैल रही है। इसको लेकर स्थानीय लोग नगर पालिका पर सफाई न करने का आरोप लगा रहे हैं। पालिका ने सिंचाई विभाग से कहा कि घास काटने के बाद उसकी सफाई और निस्तारण भी किया जाए। नगर पालिका ने साफ किया है कि झील क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए दोनों विभागों को मिलकर काम करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...