नई दिल्ली, जनवरी 21 -- भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं होने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपने टीम के साथियों के साथ बनाए गए रिश्तों और बॉन्ड के बारे में अपने विचार शेयर किए। भारत के दिग्गज बल्लेबाज ने मुश्किल सिलेक्शन के फैसले लेने और आने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम के बारे में अपनी राय बताई। रोहित शर्मा ने माना कि अपने करियर में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप मिस करना उनके लिए एक अजीब एहसास होगा। रोहित ने जियोहॉटस्टार के 'कैप्टन रोहित शर्माज रोडमैप फॉर टी20 वर्ल्ड कप' में कहा,"हम घर पर इस बारे में बात कर रहे थे कि घर से इसे देखना अजीब लगेगा, खासकर टी20 वर्ल्ड कप। जब से यह शुरू हुआ है, तब से अब तक मैं हर वर्ल्ड कप का हिस्सा रहा हूं, इसलिए यह ...