अल्मोड़ा, नवम्बर 4 -- जिले में पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को एसबीआई की मुख्य शाखा में लगे मैगा कैंप में सौ से अधिक पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र जमा किए गए। पेंशनर्स को बताया कि वह घर बैठे भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। मंगलवार को माल रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 के तहत मैगा कैंप लगा। कैंप में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के परामर्शदाता लालता प्रसाद पाल ने भी दौरा किया और पेंशनर्स को आवश्यक जानकारियां दी। आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के उपयोग पर जोर दिया। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनर्स घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें...