नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- अगले साल भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। खिलाड़ियों के नाम सामने आने के बाद भारत के दो फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल का स्क्व़ॉड में नाम ना देखकर सभी हैरान रह गए। गिल तीनों प्रारूपों में नियमित टीम के सदस्य बने हुए थे। लेकिन टी20 विश्व कप से ठीक पहले उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि उनकी फॉर्म भी कुछ खास नहीं थी। गिल के बाहर होने पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने घर पर जाकर नजर उतरवाने की सलाह दी है। भारतीय टी20 टीम के हाल ही में उपकप्तान नियुक्त किए गए गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने इस सीरीज में चार, शून्य और 28 रन बनाए, जबकि चोट के कारण पांचवां मैच नहीं खेल पाए।...