नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- 70 के दशक की सफल हिरोइनों में से एक मुमताज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन से जुड़ी तमाम बातें कीं। उन्होंने बताया कि वो शम्मी कपूर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन शम्मी कपूर  के घर का नियम था कि उनके घर की बहू काम नहीं करेगी। इस वजह से मुमताज ने शशि कपूर से शादी नहीं की। मुमताज ने ये भी बताया क्यों इसी वजह से राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म मेरा नाम जोकर में कास्ट नहीं किया था। शम्मी कपूर से शादी करना चाहती थीं मुमताज विकी लालवाणी से खास बातचीत में मुमताज ने अपने और शम्मी कपूर के रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "शम्मी कपूर बहुत अच्छे दिखने वाले आदमी थे, और मैं उन्हें पसंद करती थी। इसमें कुछ छिपाने वाली बात नहीं है। हमारे बीच 17-18 साल का अंतर था, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता था। मैं उनसे शादी करना ...