नैनीताल, अगस्त 26 -- भवाली। भीमताल रोड स्थित वाईएमसीए मेहरागांव में विमर्श संस्था के साथ बाल विकास परियोजना ने घरेलू हिंसा पर मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की। बेतालघाट व भीमताल ग्रामीण समूह की महिलाओं ने भाग लिया। सुपरवाइजर बबली हुसैन ने कहा कि घर में होने वाली किसी भी हिंसा के खिलाफ महिलाएं परियोजना कार्यालय में संरक्षण अधिकारी के समक्ष अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकती हैं। कोर्ट में उनके केस दर्ज करवाने में सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में महिलाओं को विभाग की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...