नई दिल्ली, मई 9 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुका है। गुरुवार और शुक्रवार की रात में पाकिस्तान की तरफ से भारत के आबादी वाले इलाकों में मिसाइल और ड्रोन अटैक किया था। भारत की तरफ से इसका मजबूती के साथ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप के बाहर लम्बी लाइनें लगने के पोस्ट सामने आ रहे हैं। इस पर IOCL (Indian Oil Corporation Limited) की तरफ से बयान दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। हर एक आउटलेट्स पर एलपीजी और तेल पर्याप्त मात्रा में है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नाक में दम करने वाली आकाश मिसाइल बनाती है यह कंपनीक्या कुछ कहा है कंपनी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में तेल और गैस के पार्याप्त स्टॉक है। हमारी सप्...