नई दिल्ली, मई 3 -- बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म कही जाने वाली रामायण का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। फैंस के इस इंतजार के बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराष्ट्र के सीएम फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि ये फिल्म ग्लोब की सबसे बढ़िया फिल्म होगी।महाराष्ट्र के सीएम ने की रामायण की तारीफ देवेन्द्र फडणवीस मुंबई में हो रहे वेव्स 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर देवेन्द्र फडणवीस ने रामायण फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से बात की। महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कह रहे हैं- "मुझे लगता है कि जैसा कि आपने कहा हम दुनिया के सबस...