देहरादून, अक्टूबर 28 -- ध्यान दीजिए! बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक और अन्य वाहन दिसंबर से ग्रीन सेस देकर ही उत्तराखंड में प्रवेश पाएंगे। 12 सीट से बड़ी बसों को छोड़ दिया जाए तो हर वाहन पर ये टैक्स हिमाचल प्रदेश से ज्यादा होगा। इससे प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। नैनीताल-मसूरी जैसे शहरों में पहले ही कई तरह के टैक्स लगे हैं अब ग्रीन सेस बढ़ने से पर्यटकों के दूसरे राज्यों के तरफ जाने का डर कारोबारियों को सताने लगा है। हालांकि उत्तराखंड में पंजीकृत सभी तरह के वाहनों को ग्रीन सेस से पूरी तरह बाहर रखा गया है। सरकार ने पिछले साल फरवरी 2024 में ग्रीन सेस वसूलने का निर्णय लिया था, जिसे अब तक लागू नहीं किया जा सका। तब 20 से 80 रुपये तक ग्रीन सेस तय किया था। अब ग्रीन सेस की दरें 80 रुपये से लेकर 700 रुपये तक तय की गई हैं। यह दरे...