कोडरमा, जनवरी 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद में पूरे 11 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा उत्साहित शहर के युवा वर्ग के वोटर हैं। सभी का मानना है कि इस बार उनके शहर की सरकार का मुखिया ऐसा हो जो मूलभूत समस्याओं को समझ सके। समय रहते निदान कर सके और सबसे बड़ी बात कि वह आम लोगों की पहुंच तक हो, ताकि शहर के लोग जब चाहें उनसे संपर्क कर अपनी परेशानी बताकर उसका समाधान करा सकें। इन युवा वोटरों की नजर में इतने वर्षों तक नगर परिषद के सक्रिय नहीं रहने का सीधा असर शहर के समग्र विकास और बुनियादी सुविधाओं पर पड़ा है। यही वजह है कि आज झुमरी तिलैया शहर अनेक गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, जिनका समाधान अब तक प्रभावी रूप से नहीं हो पाया है। पानी, सड़क, नाली, सफाई, अतिक्रमण और प्रदूषण जैस...